नई दिल्ली: मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तुर्कमान गेट के लोग प्रशासन और सरकार से परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने वहां पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना.
तुर्कमान गेट के लोगों ने बताई परेशानियां बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों का नेताओं और सरकार पर गुस्सा साफतौर पर नजर आया. लोगों ने विधायक और निगम पार्षद की लापरवाही पर नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि टूटी सड़कें, गंदी गलियां, पीने का गंदा पानी और तारों के जाल जैसी समस्याओं से वो परेशान हैं. शिकायतों के बावजूद समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया.
'गंदगी ही गंदगी'
स्थानीय निवासी मोहम्मद सऊद मलिक ने बताया कि यहां की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा और गंदगी है. यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं. लोगों का चलना भी मुश्किल हो जाता है. पूरे इलाके में बीमारियां बढ़ रही हैं, लेकिन शिकायत करने पर भी निगम पार्षद से लेकर विधायक तक सुनवाई नहीं करते हैं.
बिजली के बिल से परेशान
वहीं दूसरे निवासी दादा ठाकुर ने बताया-
सड़कें और गलियां टूटी हुई हैं. काफी समय पहले कर्मचारी कुछ काम करने के लिए इन्हें तोड़कर गए थे, इनकी आज तक मरम्मत नहीं की गई है. बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं. बिजली डिपार्टमेंट ने खुद ही मीटर के किलो वाट बढ़ा दिए हैं. हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.