दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU Election की काउंटिंग और ताजिया जुलूस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के आज आनेवाले परिणाम के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तैयारी की है ताकि इन दोनों वयवस्था के बीच आम जनता को कोई परेशानी ना आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आज आने वाले परिणमा को लेकर और निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के आस-पास के एरिया में कॉमर्शियल वाहनों की नो एंट्री पर रोक लगाई गई है. वहीं, छात्रा मार्ग मोटर साइकिल के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर भी बताया है कि 23 सितंबर 2023 को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव वोटों की गिनती को लेकर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह बताए गए रूट्स पर सफर न करें.

इसके अलावा 23 सितंबर को ताजिया जुलूस के कारण राजधानी की कुछ सड़कों और हिस्सों पर यातायात प्रभावित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि ताजिया जुलूस को लेकर रूट को डायवर्ट किये जा रहे है, जिसमें बृजमोहन चौक, जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार, झंडेवालन, तीन मूर्ति, अजमेरी गेट चौक, जीपीओ, मोतीलाल नेहरू मार्ग, मंडी हाउस, सी हेक्सागन, विंडसर प्लेस, दयाल सिंह चौक शामिल है.

इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले प्रस्थान करने और मार्गों पर संबंधित देरी के लिए पर्याप्त समय रखना चाहिए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए यात्रियों को तिलक मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट और जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होकर अजमेरी गेट की तरफ पहुंचना चाहिए. इसके अलावा आम जनता और मोटर चालक वाहनों को सलाह दी गई है कि वह अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बनाएं और पूरे मार्ग पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें.

ये भी पढ़ें :DUSU Election 2023 Result: दोपहर 12 बजे के बाद आएगा परिणाम, मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ये भी पढ़ें :DUSU चुनाव: जीत के जश्न में गाड़ियों पर चढ़कर छात्रों ने तोड़े नियम, नहीं कटा एक का भी चालान

Last Updated : Sep 23, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details