नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आज आने वाले परिणमा को लेकर और निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के आस-पास के एरिया में कॉमर्शियल वाहनों की नो एंट्री पर रोक लगाई गई है. वहीं, छात्रा मार्ग मोटर साइकिल के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर भी बताया है कि 23 सितंबर 2023 को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव वोटों की गिनती को लेकर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह बताए गए रूट्स पर सफर न करें.
इसके अलावा 23 सितंबर को ताजिया जुलूस के कारण राजधानी की कुछ सड़कों और हिस्सों पर यातायात प्रभावित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि ताजिया जुलूस को लेकर रूट को डायवर्ट किये जा रहे है, जिसमें बृजमोहन चौक, जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार, झंडेवालन, तीन मूर्ति, अजमेरी गेट चौक, जीपीओ, मोतीलाल नेहरू मार्ग, मंडी हाउस, सी हेक्सागन, विंडसर प्लेस, दयाल सिंह चौक शामिल है.