नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल पशु तस्करी मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. मिली जानकारी के अनुसार दायर याचिका में उन्होंने अपना स्थानांतरण तिहाड़ जेल से आसनसोल जेल करने की मांग की है.
याचिका में कहा गया है कि आरोपित अनुब्रत मंडल कथित अनुसूचित अपराध में विशेष न्यायाधीश सीबीआई कोर्ट आसनसोल सुधार गृह पश्चिम बंगाल के समक्ष दायर चार्जशीट के अनुसार सीबीआई द्वारा दर्ज केस में आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं. कोर्ट ने इस याचिका को 31 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
मंडल की ओर से पेश अधिवक्ताओं मुदित जैन और कारण कुमार गोगना ने याचिका में दलील दी कि आरोपित दिल्ली में है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक आरोपी के खिलाफ कोई अभियोजन शिकायत दर्ज नहीं की है. साथ ही ईडी द्वारा उनसे पूछताछ भी पूरी हो चुकी है और 21 मार्च को ईडी की रिमांड भी पूरी हो चुकी है. इसलिए अब उनका ट्रांसफर आसनसोल जेल में कर दिया जाए, जहां की कोर्ट में उन पर केस दर्ज हुआ है.