दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इहबास में 18 पदों के लिए उमड़ी हजारों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - इहबास खबर

दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार के बाद इहबास में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. 18 पदों के इंटरव्यू में हजारों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

people gathered in IHBAS
इहबास में उमड़ी भीड़

By

Published : Sep 5, 2020, 1:49 PM IST

नई दिल्ली:एनएबीएच का एक्रिडेशन गंवाने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज यानि इहबास को अपने यहां खाली पदों की याद आई. हाईकोर्ट की फटकार के बाद संस्थान ने खाली पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इहबास में 18 पदों के लिए उमड़ी हजारों की भीड़

शनिवार को यहां लैब असिस्टेंट के 18 पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया, लेकिन आए हुए उम्मीदवारों के लिए कोई इंतजाम नहीं था.

अस्पताल प्रबंधन ने इन पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया था. शायद अस्पताल को भी अंदाजा नहीं था कि इसमें हजारों की भीड़ आ जाएगी. यहां आए हुए उम्मीदवारों के लिए कोरोना महामारी के मद्देनजर व्यवस्था ना के बराबर दिखी.

उम्मीदवारों को धूप में ही लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details