नई दिल्ली:एनएबीएच का एक्रिडेशन गंवाने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज यानि इहबास को अपने यहां खाली पदों की याद आई. हाईकोर्ट की फटकार के बाद संस्थान ने खाली पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इहबास में 18 पदों के लिए उमड़ी हजारों की भीड़ शनिवार को यहां लैब असिस्टेंट के 18 पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया, लेकिन आए हुए उम्मीदवारों के लिए कोई इंतजाम नहीं था.
अस्पताल प्रबंधन ने इन पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया था. शायद अस्पताल को भी अंदाजा नहीं था कि इसमें हजारों की भीड़ आ जाएगी. यहां आए हुए उम्मीदवारों के लिए कोरोना महामारी के मद्देनजर व्यवस्था ना के बराबर दिखी.
उम्मीदवारों को धूप में ही लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.