नई दिल्ली:अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है. मई की शुरुआत होने जा रही है. मई में अगर आपके पास कोई बैंक से जुड़ा काम है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. मई में एक हफ्ते बैंक की छुट्टी रहेगी. यानी की इस बीच बैंक में किसी प्रकार का काम नहीं होगा. हालांकि, इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. आजकल के दौर में अधिकतर बैंक के काम ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन डिमांड, ड्राफ्ट चेक से लेनदेन आदि के लिए बैंक जाने की आवश्यकता पड़ती ही है. ऐसे में आप बैंक जाएं और बैंक बंद हो तो परेशानी हो सकती है.
मई में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
1. 5 मई दिन शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के कारण दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.
2. 7 मई को रविवार होने के कारण दिल्ली में बैंक रहेंगे बंद.
3. 13 मई को दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
4. 14 मई को रविवार होने के कारण दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.
5. 21 मई को रविवार होने के कारण दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.
6.27 मई को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
7. 28 को रविवार होने के कारण दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.