दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईद उल अजहा और रक्षा बंधन पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा :मोहम्मद सादिक

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी ज़ोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक़ ने ईद उल अज़हा और रक्षा बंधन को लेकर साफ सफाई का खास ख्याल रखने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.

By

Published : Jul 25, 2020, 10:01 PM IST

special attention of cleanliness during Eid ul Adha and Raksha Bandhan says Mohammad Sadiq
मोहम्मद सादिक़

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी ज़ोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक़ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर मीटिंग की है. उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को ईद उल अज़हा है और उसके बाद रक्षा बंधन है. जिसको लेकर सभी अधिकारियों से सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.

मोहम्मद सादिक़ ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

चैयरमैन मोहम्मद सादिक ने कहा कि वो नहीं चाहते कि ईद उल अज़हा के बाद जब रक्षा बंधन के लिए लोग बाहर आएं तो उन्हें किसी तरह की गंदगी का सामना करना पड़े. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी के बाद वो थैली में वेस्टेज उठाकर बाहर गली में रख दें. निगम के सफाई कर्मी उसे उठा कर ले जाएंगे. साथ ही कहा कि उनके जोन में 13 वार्ड हैं. पार्षद का नंबर ही कंट्रोल रूम नंबर समझे. जहां कहीं परेशानी हो पार्षद को फोन करें. जिसके बाद हर मुमकिन मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details