नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार जारी है. शराब घोटाला मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जब से सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, तभी से आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. वहीं बीजेपी भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार प्रोटेस्ट कर रही है.
इसी क्रम में, राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आईटीओ स्थित आप कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज केंद्र सरकार और सीबीआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी इस दौरान पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ गए और खूब हंगामा किया. इस प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ खड़े हुए नजर आए.
बता दें, शराब घोटाले को लेकर जब से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है, तभी से आम आदमी पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार और जांच एजेंसी सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. आप की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि बीजेपी अपनी कितनी भी तानाशाही चला ले, अंत में जीत सच्चाई की होगी. सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे दो मंत्रियों को बेवजह झूठे आरोपों में फंसा रखा है, जबकि इसकी कब से जांच चल रही है. मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिले हैं, फिर भी उन्हें जेल में डालने की प्लानिंग की जा रही है और सीबीआई के द्वारा उन्हें गिरफ्तार करा दिया गया है.