नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोल मार्केट स्थित एक दुकान में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल दुकान में इन बदमाशों को चोरी करता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया. पास में ही गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से इन तीनो बदमाशों को पकड़ लिया.
गोल मार्केट: दुकान में चोरी करने की कोशिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के गोल मार्केट में पुलिस ने तीन बदमाशों को एक दुकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है.
क्या था मामला
डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए मंदिर मार्ग थाने की पुलिस काम कर रही थी. पुलिस की एक टीम एसआई सुधीर की देखरेख में गश्त करते हुए जब गोल मार्केट पहुंची तो देखा कि वहां एक दुकान में कुछ लोग चोरी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने तीन बदमाशों को पकड़ लिया. इनकी पहचान बल्लभगढ़ निवासी अमित, मोतिया खान निवासी कृष्ण और पहाड़गंज निवासी राहुल के रूप में की गई है. आरोपी गोल मार्केट स्थित इस दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे.
'तीनों आरोपी भेजे गए जेल'
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी ले प्रयास की एफआईआर दर्ज की है. उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है.