नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने कमल हासन के बयान के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से याचिका दायर की गई है. जिस पर 16 मई को कोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं कमल हासन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है.
धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस
पटियाला हाउस कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिन्दू आतंकवादी करार दिया था और इस बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
दिल्ली HC में भी याचिका दायर
उधर, बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने भी कमल हासन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उपाध्याय ने मांग की है कि निर्वाचन आयोग को दिशानिर्देश दिया जाए कि वो कमल हासन के खिलाफ कार्रवाई करे.
चुनावी सभा में दिया था बयान
बता दें कि कमल हासन ने मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) नामक राजनीतिक दल की स्थापना की है. उन्होंने तमिलनाडु के अरवाकुरिचि में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नाथूराम गोडसे पर ये बयान दिया था, जिस पर राजनीतिक बवाल मच गया.