नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली में डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. लगभग सभी घरों में डेंगू और मलेरिया के बुखार से कोई ना कोई पीड़ित जरूर है. जिससे बचाव के लिए निगम ने भी अपनी कमर कस रखी है और लगातार इससे बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही लोगों को इससे बचने के उपायों को भी बता कर जागरूक कर रही है. जहां निगम की इस कार्रवाई में देरी हो रही है, वहां के आरडब्लूए सक्रिय होकर सरकारी एजेंसियों से इसके लिए उपाय करने की मांग कर रही है.
इसी क्रम में मधु विहार वार्ड में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दाता नगर वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने नजफगढ़ जोन के उपायुक्त प्रदीप कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उपयुक्त को बताया गया कि मधु विहार के सातों ब्लॉकों में बरसात के बाद जल जमाव से मच्छर और अन्य सूक्ष्म विषाणु पनपने लगे हैं. इससे डेंगू-मलेरिया की संभावना बढ़ने लगी है.
प्रधान ने उपायुक्त से निवेदन किया कि मधु विहार के सभी गलियों में दवा का छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग करने का इंतजाम किया जाए, जिससे इस पर अंकुश पाया जा सकें.