दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: बच्चों-बूढ़ों से गुलजार रहने वाले पार्क हुए सूनसान

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लगे लॉकडाउन के बाद पार्कों में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. बड़ों और बच्चों से भरा रहने वाले पार्क अब खाली नजर आते हैं.

delhi park news  corona new cases in delhi  corona guidelines in delhi  दिल्ली में कोरोना संकट  दिल्ली में कोरोना के नए मामले
दिल्ली में कोरोना संकट

By

Published : Apr 22, 2021, 5:13 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लगे लॉकडाउन के बाद सबकुछ थम गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है तो जिंदगियां घरों में कैद होकर रह गई है.

सूनेपन की कुछ ऐसी ही तस्वीर द्वारका सेक्टर 13 स्थिति इस्कॉन टेम्पल के पास बने पार्क में देखी गई जहां हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. बड़ों और बच्चों से भरा रहने वाला पार्क आज खाली है.

दिल्ली में कोरोना संकट

ये भी पढ़ें :ऑक्सीजन मांगें, उधार लें या चुराएं, लेकिन आपको पर्याप्त ऑक्सीजन देना होगा- दिल्ली हाईकोर्ट

लॉकडाउन ने घरों में किया लोगों को बंद

पार्क में पसरा सन्नाटा महामारी के प्रकोप की दास्तान बखूबी बयां कर रहा है क्योंकि महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन ने सबको घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details