नई दिल्ली/गाजियाबाद:15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी. नवरात्रि के दौरान मंदिरों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है. गाजियाबाद की घंटाघर इलाके के गोल मार्केट में स्थित गुफा वाला मंदिर एनसीआर के प्रमुख मंदिरों में से एक है. गुफा वाले मंदिर में नवरात्रि के दौरान भक्तों का ताता लगा रहता है. मैन रोड से हटकर अंदर तंग गलियों में बने इस मंदिर में केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि देशभर के श्रद्धालु पहुंचते हैं.
नवरात्रि के दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है. मंदिर से तकरीबन आधा किलोमीटर तक भक्तों की कतार लगी हुई दिखाई देती है. गुफा वाला मंदिर करीब आधा दशक पुराना है. खास बात यह है कि गुफा वाले मंदिर में पहुंचकर भक्तों को वैष्णो देवी में होने का एहसास होता है. यहां आने वाले भक्ति बताते हैं कि मंदिर में आकर एक अलग तरह की शांति प्राप्त होती है.
65 साल पुराना है मंदिर:गुफा वाले मंदिर के प्रमुख महंत दिनेश भारद्वाज के मुताबिक, मंदिर तकरीबन 65 साल पुराना है. मंदिर में माता रानी के दर्शन करने के लिए दूर दराज के इलाकों से श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं में ऐसी मान्यता है कि गुफा वाले मंदिर में आकर प्रार्थना करने और माता के दर्शन करने से संतान की प्राप्ति होती है. साथ ही बेटियों के विवाह में आ रही अड़चने और बाधाएं दूर होती है. मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर माता का श्रृंगार करते हैं. कई श्रद्धालु तो ऐसे हैं जो हर साल नवरात्रि में आकर श्रृंगार और पूजा अर्चना करते हैं और भंडारा कराते हैं.