दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईद-उल-अजहा पर सफाई व्यवस्था का रखें ख्याल, सादगी से मनाएं त्योहार

कोरोना संकट के कारण इस बार ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति एवं सादगी के साथ मनाने की अपील की जा रही है. इसी बीच दिल्ली के अजमेरी गेट वार्ड के निगम पार्षद राकेश कुमार ने लोगों से ईद के मौके पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की.

municipal councilor of ajmeri gate rakesh kumar appeal to maintain cleanliness on eid ul azha
निगम पार्षद राकेश कुमार ने की ईद पर साफ सफाई रखने की अपील

By

Published : Jul 31, 2020, 9:48 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण काल में ईद-उल-अजहा के पर्व को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं. प्रशासन ने लोगों से अनलॉक फेस-2 के नियमों का पालन करने और सामूहिक रूप से नमाज अदा न करने का अनुरोध किया है.

निगम पार्षद राकेश कुमार ने की ईद पर साफ सफाई रखने की अपील की

ईद-उल-अजहा की तैयारियां दिल्ली के अजमेरी गेट वार्ड में सभी नियमों के साथ की जा रही है. इसी को लेकर वार्ड के निगम पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों के साथ मीटिंग हो चुकी है.

साफ-सफाई पर हो विशेष ध्यान

उन्होने कहा कि इलाके में गलियों की साफ-सफाई को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (RWA) के साथ मीटिंग की गई. उन्होने इस दौरान सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं कि ईद के मौके पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए.

राकेश कुमार ने कहा कि ईद को देखते हुए हमने अपने क्षेत्र मे 15 प्वाइंट बनाए हैं. जहां नगर निगम की गाड़ियां खड़ी होंगी. हमने लोगों से भी अपील की है कि कुर्बानी खुले में न करें. रास्तों, सड़कों, गलियों में अवशेष न डालें.

शासन-प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उसका सभी लोग पालन करें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतें. मस्जिद में पांच लोग से ज्यादा एक साथ नमाज अदा न करें.

15 प्वाइंट में जाकर डाले वेस्टेज

उन्होने कहा कि जहां-जहां प्वाइंट बनाए गए हैं, वहां नगर निगम की गाड़ियां खड़ी होंगी वहीं जाकर वेस्टेज को डालें. राकेश कुमार ने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखना सिर्फ नगर निगम का काम नहीं है बल्कि लोगों का भी धर्म है कि वो खुद साफ-सफाई रखने का ख्याल करें.

उन्होने सबको ईद-उल-अजहा और रक्षा बंधन की बधाई देते हुए कहा कि आशा करते हैं कि हमारा भाईचारा पहले की तरह कायम रहेगा और हम इसको मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details