नई दिल्ली:चांदनी चौक में स्थित ऐतिहासिक फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने रमजान के महीने को लेकर सब से अपील की हैं. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना शुरू होने जा रहा है. मैं सब मुस्लिमों से अपील करता हूं कि रोजे रखें. क्योंकि रोजे फर्ज हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नामाज और तरावीह का भी एहतमाम अपने घरों में करें.
मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने की अपील 'सरकार से मांगी सामान खरीददारी के लिए छूट'
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें. सामाजिक दूरी बनाने का ख्याल रखें. घरों से बिना जरूरत बाहर ना जाएं. मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि रमजान में दोपहर 3 बजे से और रात 2 बजे से जरूरत का सामान लाने की छूट दें.
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा सुनने में आया है कि पुलिस लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. मेरी पुलिस प्रशासन से अपील है कि रमजान में खास कर सख्ती से परहेज किया जाए.