दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जानिए, एशिया की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट्स मार्केट खारी बावली में क्या है खास - बादाम

दिल्ली में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट्स मार्केट खारी बावली पर हर प्रकार के ड्राई फ्रूट्स, मसाले, जड़ी बूटियां और अन्य खाद सामान थोक के भाव मिलती है. यहां रोजाना यहां पर हजारों की तादाद में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं.

Cheap dry fruits are available in Khari Baoli delhi
खारी बावली

By

Published : Jan 1, 2020, 7:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के खारी बावली में लोग फ्रूट्स, मसाले, जड़ी बूटियां और अन्य खाद्य सामान थोक के भाव खरीदने के लिए आते हैं. लोगों को इस मार्केट में हर चीज बेहद ही सस्ते दामों में मिल जाती है.

सस्ते ड्राई फ्रूट्स के लिए खारी बावली मार्केट

खारी बावली मार्केट में विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट आपको मिलेंगे, जैसे काजू, बादाम, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, पिस्ता, केसर, छुहारा, अंजीर, खुबानी, नारियल, मखाना और तरबूज का बीज ऐसे कई प्रकार के ड्राइफ्रूट हैं. जिनके बारे में शायद ही लोगों ने पहले सुना हो. इतना ही नहीं यहां पर हर एक प्रकार की जड़ी बूटी और मसाले भी मिलते हैं.

चांदनी चौक के पास स्थित खारी बावली
चांदनी चौक के पश्चिमी छोर पर स्थित खारी बावली मार्केट 17वी सदी से यहां पर मौजूद है. दरअसल खारी बावली एक सड़क का नाम है, जो फतेहपुरी मस्जिद के पास स्थित है. जहां पर बरसों से ड्राई फ्रूट मसाले का सामान मिलता है. दूर-दूर से लोग सामान खरीदने के लिए यहां पर आते हैं. यहां तक कि पर्यटन के नजरिए से भी यह आकर्षण का केंद्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details