नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गाड़ियों की धड़ल्ले से चोरी हो रही है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में रोजाना वाहन चोरी का शतक लग रहा है. इस साल मई महीने तक रोजाना औसतन 110 वाहनों की चोरी हो रही है. 1 जनवरी से लेकर 8 जून तक करीब 16000 वाहन चोरी के मामले सामने आए हैं, इनमें कार और बाइक दोनों शामिल हैं. वर्ष 2022 में यह आंकड़ा रोजाना औसतन 100, 2021 में 96 और 2020 में रोजाना औसतन 86 था.
10 लाख से कम कीमत वाली गाड़ियां चोरी:एक ऑटो मोबाइल एक्सपर्ट ने बताया कि जो गाड़ियां चोरी हो रही है उनमें ज्यादातर पुरानी है. उनकी कीमत 10 लाख रूपए से कम है.एक्सपर्ट ने बताया कि लग्जरी गाड़ियां भी ज्यादातर वही चोरी हो रही है, जो जायदा पुरानी है. उन्होंने बताया कि आजकल मीडियम रेंज की गाड़ियों में भी अच्छे सेफ्टी फीचर होते हैं. आज कनेक्टेड फीचर वाली गाड़ियां आ रही है, जो आपके मोबाइल से कनेक्ट रहती है. चोरी होने पर आप उन्हें अपने मोबाइल के जरिए ऑन ऑफ कर सकते हैं. इन्हें लोकेट भी कर सकते हैं.
सुरक्षित जगह वाहनों की पार्किंग जरूरी: दिल्ली पुलिस के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) में लंबे समय तक काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर गाड़ियों की चोरी इसलिए होती है, क्योंकि वे सुरक्षित जगह पर पार्क नहीं होती है. पार्किंग की समस्या के कारण लोग अपनी घरों से दूर गाड़ी लगाते हैं. उनका कहना है कि मुख्य मार्गों, सुनसान इलाके या पार्कों के आसपास खड़ी गाड़ियों का चोरी होने का खतरा अधिक रहता है.