दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि पर करें माता बाला सुंदरी के दर्शन, यहां 550 सालों से हो रही पूजा

शारदीय नवरात्रि चल रहा है. इस कड़ी में आज हम आपको गाजियाबाद के दिल्ली गेट स्थित देवी दुर्गा मठ मंदिर के दर्शन करवाएंगे, जहां विराजमान हैं मां बाला सुंदरी. जो सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. तो चलिए जानते हैं कि क्या है मंदिर की विशेषता

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 2:09 PM IST

सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं माता बाला सुंदरी

नई दिल्ली:नवरात्री का 9 दिवसीय त्योहार शांति और उत्सव लेकर आता है. आज 16 अक्टूबर 2023, सोमवार को शारदीय नवरात्री का दूसरा दिन है. नवरात्री के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा हो रही है. पूरे भारत में पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और खूब पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही, इस दौरान भक्त मां दुर्गा के मंदिरों में भी दर्शन करने जाते हैं. नवरात्रि के इस मौके पर हम आपको गाज़ियाबाद के दिल्ली गेट स्थित दुर्गा देवी मठ मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. जो तकरीबन साढ़े पांच सौ साल पुराना मंदिर है.

अष्टमी को निकलती है शोभायात्रा:महंत गिरिशानंद गिरि के मुताबिक, बाल रूप में चार भुजाओं वाली मां बाला सुंदरी इस मंदिर में विराजमान हैं. नवरात्रि के दौरान मंदिर में 11 ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है. नवमी को मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है. जबकि, अष्टमी को शोभायात्रा मंदिर से निकलती है. भक्तों के लिए मखाने का खीर, कुट्टू के आटे का पूरी आदि प्रसाद के तौर पर वितरण के लिए तैयार किया जाता है.

संतान प्राप्ति की मनोकामना लिए आते हैं भक्त:मां का यह धाम काफी प्रसिद्ध है. महंत बताते हैं कि संतान प्राप्ति के लिए यहां अगर कोई दंपति पहुंचता है तो उनकी इच्छा मां बाला सुंदरी जल्द पूर्ण करती हैं. यहां केवल उत्तर भारत की नहीं, बल्कि भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, झांसी, ग्वालियर आदि समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर से हजारों के संख्या में भक्त पहुंचते हैं.

ऐसे पहुंचे दुर्गा देवी मठ मंदिर: आपगूगल मैप का इस्तेमाल कर सीधे दुर्गा देवी मठ मंदिर पहुंच सकते हैं. गूगल मैप में प्राचीन दुर्गा देवी मठ मंदिर की लोकेशन मौजूद है.

  1. यह भी पढ़ें-Navratri 2023 : दूसरे दिन की पूजा में जरूर बरतें ये सावधानी, त्याग की देवी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-आराधना से मिलता है धैर्य-साहस
  2. यह भी पढ़ें-Navratri 2023: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां कालकाजी की आरती दर्शन, सफेद फूलों से सजाया गया दरबार
Last Updated : Oct 16, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details