नई दिल्ली:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गुरुवार को देश के कई हिस्सों में लोगों ने अलग-अलग तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी कड़ी में राजघाट पर मानव शृंखला बनाने से रोकने के बावजूद आज दरियागंज पर लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई और महात्मा गांधी के लिए मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिल्ली पुलिस की अनुमति के बगैर लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, गांधी जी को किया याद
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पर मानव शृंखला बनाने से रोकने के बावजूद गुरुवार को दरियागंज पर लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई और गांधी जी के लिए मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
गांधी जी की पुण्यतिथि पर गोलचा सिनेमा पर बनाई गई मानव श्रंखला
गोलचा सिनेमा पर बनाई गई मानव श्रंखला
दरियागंज के गोलचा सिनेमा के फुट पाथ पर सैकड़ों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई और ठीक 5 बजकर 17 मिनट पर मौन रखा और उसके बाद राष्ट्रीय गान गया.
भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद
इससे पहले राजघाट पर दोपहर साढे़ तीन बजे मानव शृंखला बनाने की घोषणा की गई थी, जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी. बाद में लोगों ने दरियागंज में मानव शृंखला बनाई और गांधी जी को याद किया.