नई दिल्ली: नए साल के मौके पर 'हमारी आवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट' ( NGO ) ने गरीब लोगों को कम्बल बांटे. जो लोग फुटपाथ या रिक्शे पर सोए हुए थे, उन्हें कम्बल बांटा गया. कम्बल बाटने का काम रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक चला.
दिल्ली: 'हमारी आवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट' ने बांटे गरीबों को कम्बल - blankets
एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली नए साल के जश्न में डूबी हुई थी, वहीं दूसरी और 'हमारी आवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट' गरीब लोगों को कम्बल बांट कर उनकी सहायता कर रही थी.
कम्बल बांटते वक्त ट्रस्ट के अध्यक्ष ने लोगों को नए साल की मुबारकबाद भी दी.
'कम्बल बांट कर गरीब लोगों की सहायता की'
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक ने कहा कि इस समय दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसे देखते हुए हमारी ट्रस्ट ने एक मीटिंग की और जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटने का निर्णय लिया कि जब दिल्ली नए साल के जश्न में डूबी होती उस वक्त हम कम्बल बाटेंगे. हम ने दिल्ली गेट, बाड़े, लाल किला, पुरानी दिल्ली, इन्द्र लोक, सेहज़ादा बाग, जामा मस्जिद, नई दिल्ली और कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर जाकर गरीब लोगों को कम्बल दिया.