नई दिल्ली:ईद-उल-अजहा करीब है. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा दी है. वहीं राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस की ओर से ईद-उल-अजहा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
मौलाना वसीम कासमी ने की अपील ईद-उल-अजहा की तैयारी
हालांकि दिल्ली में इस बार ईद-उल-अजहा की सामूहिक नमाज पर पाबंदी नहीं लगाई गई है. लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से लेकर सामाजिक दूरी का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है. घटा मस्जिद के इमाम मौलाना वसीम ने कहा कि यूपी सरकार ने जो पाबंदी लगाई है वो हमारी भलाई के लिए लगाई गई है. हमें सरकार के आदेश का पालन करना चाहिए.
'कुर्बानी का कोई बदल नहीं है'
उन्होंने ईद पर कुर्बानी को लेकर कहा कि ईद उल अज़हा की कुर्बानी का कोई बदल नहीं है. कुर्बानी के दिनों में अल्लाह ताला को कुर्बानी ही पसंद है. कुर्बानी के बदले सदका, खैरात इसकी जगह नहीं ले सकते.
उन्होंने कहा कि मेरी सभी मुसलमानों से अपील है कि वो ईद-उल-अजहा पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरतें. सामाजिक दूरी का पालन करें, खुले में कुर्बानी ना करें, बड़े जानवर की कुर्बानी ना करें, घरों में रह कर ईद का त्यौहार मनाएं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब धार्मिक स्थलों से पाबंदी हटी, तो कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद को फिर से बंद कर दिया गया. अभी तक तो ईद-उल-अजहा को लेकर सरकार की तरफ से कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. लेकिन अगर ऐसा कुछ फैसला होता है तो उसपर अमल किया जाएगा.