दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

दिल्ली में कोरोना प्रसार के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

free ration distribution in delhi during lockdown
लॉकडाउन के दौरान लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन

By

Published : May 15, 2021, 2:18 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली कैबिनेट ने COVID-19 वायरस के प्रसार के रोकथाम के लिए दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से लगभग 17,78,632 परिवारों के 72,77,995 लाभार्थियों को लाभ पहुंचेगा. इसमें 68,732 अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) परिवार भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः-को-वैक्सीन की कमी के कारण बंद करने पड़े 140 सेंटर्स, केंद्र जल्द करे सप्लाई- AAP

बैठक के दौरान, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि राशन का वितरण सुगम, सुविधाजनक और पारदर्शी तरीके से किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि राशन वितरण के दौरान एफपीएस डीलर हर समय सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें.

खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि राशन दुकानें (एफपीएस) सभी सातों दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक बिना किसी साप्ताहिक अवकाश के खुली हैं. उन्होंने बताया कि राशन लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए सभी फेयर प्राइस शॉप्स के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया है कि मई 2021 और जून 2021 के दो महीनों के लिए राशन कार्ड धारकों को दिए जा रहे खाद्यान्न के लिए उन्हें कुछ भी भुगतान नहीं करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details