नई दिल्लीः सफदरजंग अस्पताल के डाक्टरों ने हार्ट ट्रांसप्लांट कर एक 44 वर्षीय व्यक्ति को नया जीवन दिया है. सफदरजंग अस्पताल में यह पहला हार्ट ट्रांसप्लांट है. अधिकारियों ने बताया कि मरीज की चिकित्सा जांच की गई थी. जांच में पता चला कि कोरोनरी धमनी में ब्लाकेज के कारण उसका हार्ट काम नहीं कर रहा है. मरीज को नेशनल आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट संगठन (नोट्टो) की लिस्ट में शामिल किया गया.
बुधवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल को एक डोनर का हार्ट दिया गया. अस्पताल में कार्डियोलाजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनुभव गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले डॉक्टरों की टीम हार्ट लेने निजी अस्पताल गई. इसे सफदरजंग अस्पताल लाए जाने के बाद ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया रात करीब आठ बजे शुरू हुई और गुरुवार सुबह तक चली. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में यह पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. उन्होंने कहा कि मरीज आइसीयू में है और उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है.