नई दिल्ली: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया सहित चार लोगों के मामले में शुक्रवार से ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई जबकि दो अन्य आरोपी अमनदीप सिंह ढल और बुच्ची बाबू गोरंटला कोर्ट में मौजूद रहे. वहीं, एक आरोपी अर्जुन पांडे कोर्ट में पेश नहीं हुए. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से पेश न होने का आवेदन कोर्ट में दाखिल किया.
सुनवाई के दौरान विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने कहा कि जिन आरोपितों को अभी तक सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है, सीबीआई उन्हें कॉपी उपलब्ध करा देगी. साथ ही कोर्ट ने अन्य दस्तावेज जो अधूरे हैं उन्हें पूरा करने का आदेश दिया है. कोर्ट मामले में अगली सुनवाई छह जुलाई को करेगी.
25 अप्रैल को दाखिल की थी सप्लीमेंट्री चार्जशीट:उपर्युक्त चारों आरोपितों के खिलाफ सीबीआई ने 25 अप्रैल को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें मनीष सिसोदिया, अर्जुन पांडे, बुच्ची बाबू गोरंटला और शराब कारोबारी अमन दीप सिंह ढल के नाम शामिल हैं. सीबीआई ने चार्जशीट में चारों आरोपितों के शराब घोटाले में अलग-अलग भूमिकाओं में संलिप्त रहने का आरोप लगाया है. वहीं सीबीआई ने सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले का मुख्य सूत्रधार बताया है. साथ ही पूर्व डीप्ट सीएम पर सीबीआई ने सबूत मिटाने और सार्वजनिक पद का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने और अपराधिक साजिश रचने की धाराएं लगाई हैं.