नई दिल्ली: बढ़ती गर्मी के बीच दिल्लीवाले पानी की किल्लत से तंग आ चुके हैं. पानी पर सड़क से सियासत तक संग्राम जारी है. बीजेपी नेता और दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य जयप्रकाश ने सीएम केजरीवाल को पानी की किल्लत पर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पानी की समस्या के लिए AAP को जिम्मेदार बताया है.
जयप्रकाश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि उन्होंने पिछली बैठक में दिल्ली में हो रही पानी की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था और मुख्यमंत्री की तरफ से भरोसा दिया गया था कि दिल्ली में पानी पर्याप्त मात्रा में है और सभी जगहों पर पानी की आपूर्ति पूरी की जाएगी.
उन्होंने लिखा कि मैं बड़े दुख के साथ आपको बताना चाहूंगा कि आपके आश्वासन के बाद भी आज कई ऐसे इलाके हैं, जहां पानी की किल्लत विकराल रूप से जनता को परेशान कर रही है. दिल्ली जल बोर्ड का सदस्य होने के नाते मैं इस भीषण गर्मी में पानी की त्राहि-त्राहि जिन क्षेत्रों में मची हुई है उनकी तरफ आपका ध्यान खींचना चाहूंगा.
दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य जयप्रकाश ने सीएम को लिखा लेटर जयप्रकाश ने अपनी चिट्ठी में दिल्ली के 14 ऐसे इलाके बताए हैं जहां पानी की भीषण समस्या है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि जनहित में इस समस्या को हल करने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें अन्यथा विवशतापूर्वक मुझे जनता के साथ दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय या आपके निवास पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में जयप्रकाश ने साफ कर दिया है कि अगर दिल्लीवासियों की पानी की समस्या का समाधान जल्द नहीं निकाला गया तो वो दिल्ली की जनता के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे.