दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पब्लिक पूछती है: पांच सालों में मटिया महल की टूटी सड़कें क्यों ठीक नहीं हुई?

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब आ चुके हैं और इस बाबत ईटीवी भारत ग्राउंड रिपोर्ट आप तक लेकर पहुंच रहा है. इसी कड़ी में आज हम मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हैं. जहां पर लोगों ने खुलकर समस्याओं के बारे में बताया. सुनिए अखिर लोगों का क्या कुछ कहना है.

Development work not done in Matia Mahal area in Delhi in last five years
मटिया महल के लोग क्यों हैं परेशान

By

Published : Dec 27, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मटिया महल विधानसभा क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यह इलाका जामा मस्जिद के पास है. ऐसे में इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है क्योंकि यहां पर विदेशी सैलानी भी काफी संख्या में पहुंचते हैं. साथ ही यहां कई मशहूर नॉन वेजिटेरियन होटल है. जो कि दिल्ली के जायके को को भी बताते हैं.

मटिया महल के लोग क्यों हैं परेशान

क्या कहता है राजनीतिक समीकरण?
मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 11, 5944 हैं. जिसमें 61720 पुरुष मतदाता और 54214 वोट शामिल हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहम्मद आसिफ अहमद खान हैं. यह इलाका मुस्लिम बहुल माना जाता है.

रोड पर खड़े होते हैं वाहन
स्थानीय लोगों ने बताया कि मटिया महल में कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है. यहां पर पार्किंग ना होने के चलते लोग रोड पर वाहनों को खड़े करते हैं. इसके चलते लंबा जाम लगा रहता है. लोगों का यह भी कहना है कि बेपरवाह चलते ई रिक्शा यहां की सबसे बड़ी समस्या है.

पीने के पानी की समस्या
लोगों के मुताबिक यहां पीने के पानी की भी समस्या से वे परेशान हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर दिल्ली जल बोर्ड का पानी भी बेहद कम आता है. इसकी वजह से उन्हें मजबूरन बाजार से खरीद कर पानी लेना पड़ता है. कई बार हालात ऐसे होते हैं कि लोगों को नहाने के लिए भी खरीद कर पानी लेना पड़ता है.

मटिया महल विधानसभा क्षेत्र

जर्जर पड़ी हैं सड़कें
यहां की सड़कें टूटी पड़ी है जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई गलियों और सड़कों की हालत ऐसी थी कि लोगों को चलने तक के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों कहना है कि यहां पर पिछले 5 साल में सड़कों को बनाने का काम बेहद कम हुआ है, जिस वजह से आए दिन लोग चोटिल होते हैं.

Last Updated : Dec 27, 2019, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details