नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:डेंगू को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर के मुताबिक गाजियाबाद में मचछर जनित रोगों (डेंगू) के उपचार के लिए संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय को डेडिकेटेड चिकित्सालय के रूप में आरक्षित किया गया है. डा. आरसी गुप्ता को डेडिकेटेड डेंगू चिकित्सालय का नोडल अधिकारी नामित किया गया है. डेंगू मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हों इसके लिए डेडिकेटेड डेंगू चिकित्सालय को टेली मेडिसिन के लिए मेरठ मेडिकल कालेज से लिंक कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को प्लेटलेट्स इत्यादि की असुविधा न हो इसके लिए एमएमजी जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से लिंकेज करा दिया गया है. जहां से 24 घन्टे की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. जिला एमएमजी चिकित्सालय में स्थापित डीपीएचएल को लिंक कराते हुए 24 घंटे ब्लड नमूने लिये जाने की सुविधा सुनिश्चित की गई है. चिकित्सीय स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है कि डेंगू मरीजों के रक्त नमूने डेडिकेटेड चिकित्सालयों से दैनिक रूप से जांच के लिए भेजे जाये. उन्होंने ये भी बताया है कि डेंगू के मरीजों के लिए 60 बेड रिज़र्व किये गए हैं और आगे जर्रूरत पड़ने पर बेड की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली दंगा: शाहबाज के पास मिला पुलिस से लूटा गया पिस्टल, छेनू गैंग के 3 सदस्य भी गिरफ्तार