नई दिल्लीःएक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल देख कर पहलवान बनने का जज्बा रखने वाली दिल्ली की 3 पहलवान लड़कियां इन दिनों आर्थिक संकट से दो-चार हो रही हैं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली 12 साल की तीनों पहलवान अपनी रोजाना की खुराक भी नहीं जुटा पा रही हैं.
आर्थिक संकट से जूझ रहीं पहलवान लड़कियां, दिल्ली सरकार से मदद की गुहार
दंगल देख कर पहलवान बनने का जज्बा रखने वाली दिल्ली की 3 पहलवान लड़कियां इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रही हैं. वहीं एक सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद तकी ने दिल्ली सरकार से इन बच्चियों की मदद की मांग की है.
सोशल मीडिया पर इनकी कहानी पढ़ कर पुरानी दिल्ली की सामाजिक संस्था Dywa ने इनको आर्थिक मदद के साथ-साथ कपडे़ और जूते मुहैया कराए हैं. सरकारी स्कूल की 9वीं क्लास में पढ़ने वाली तीनों पहलवान लड़कियां दिल्ली के कल्याणपुरी में स्थित अखाड़े में प्रैक्टिस करती हैं. लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपनी रोजाना की खुराक का इंतजाम करने से महरूम हैं.
Dywa के उपाध्यक्ष मोहम्मद तकी ने कहा कि दिल्ली सरकार को इन बच्चियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. पहलवानी में इनका जज्बा काबिले-ए-तारीफ है. ये आगे जाकर भारत का पहलवानी में नाम रोशन कर सकती हैं.