दिल्ली

delhi

शब-ए-बारात पर नहीं होगा लॉकडाउन का उल्लंघन, ड्रोन से रखी जा रही नजर

By

Published : Apr 9, 2020, 8:35 PM IST

शब-ए-बारात को दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किया है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस दिल्ली 6 के इलाके में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. इस इलाके में 5 ड्रोन उड़ाए गए हैं.

delhi police using drone due to Shab-e-baraat
शब-ए-बारात

नई दिल्लीःशब-ए-बारात के मौके पर लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस दिल्ली 6 के इलाके में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. इस इलाके में 5 ड्रोन उड़ रहे हैं . पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.

शब-ए-बारात पर नहीं होगा लॉकडाउन का उल्लंघन

डीसीपी ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से इस क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा तो, डीसीपी कार्यालय से सीधे इसकी जानकारी उस जगह तैनात पुलिसकर्मी को दी जाएगी, जो तत्काल कार्रवाई करेगा.

डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि उन्होंने पूरे इलाके में लोगों से अपील की है कि वह शब-ए-बरात के मौके पर घर से बाहर ना निकलें और लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें. लोगों ने उन्हें आश्वासन भी दिया है कि वह अपने घर में ही रहकर इबादत करेंगे. लेकिन इसके बावजूद उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही पुलिस इस बार ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.

चांदनी महल और जामा मस्जिद में उड़ रहे ड्रोन

डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि लोगों पर नजर रखने के लिए चांदनी महल और जामा मस्जिद इलाके में 5 ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं. इनके माध्यम से पुलिस पूरे इलाके पर नजर रखे हुए हैं. दरियागंज स्थित डीसीपी ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में नजर रख रही है.

अगर कोई भी शख्स लॉकडाउन या सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए नजर आता है तो, इसकी जानकारी तुरंत संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों को दी जाती है. वह जाकर मौके पर लोगों को समझाते हैं कि वह अपने घरों में रहें.

ड्रोन से बच्चे दिखे क्रिकेट खेलते हुए

पुलिस ने जब इस इलाके में ड्रोन उड़ाया तो देखा कि पार्क में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस थाने को दी गई. उन्होंने मौके पर जाकर बच्चों को समझाया और उन्हें वापस घर भेज दिया.

पुलिस को उम्मीद घर में रहेंगे लोग

डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि लोगों को शब-ए-बारात से संबंधित अपील के साथ ही यह भी बताया गया है कि अगर वह उल्लंघन करेंगे तो, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इलाके के लोगों से संक्रमण को रोकने में सहयोग की अपील की है. उन्हें उम्मीद है कि इस मौके पर लोग कानून का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details