नई दिल्लीःशब-ए-बारात के मौके पर लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस दिल्ली 6 के इलाके में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. इस इलाके में 5 ड्रोन उड़ रहे हैं . पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.
डीसीपी ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से इस क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा तो, डीसीपी कार्यालय से सीधे इसकी जानकारी उस जगह तैनात पुलिसकर्मी को दी जाएगी, जो तत्काल कार्रवाई करेगा.
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि उन्होंने पूरे इलाके में लोगों से अपील की है कि वह शब-ए-बरात के मौके पर घर से बाहर ना निकलें और लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें. लोगों ने उन्हें आश्वासन भी दिया है कि वह अपने घर में ही रहकर इबादत करेंगे. लेकिन इसके बावजूद उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही पुलिस इस बार ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.
चांदनी महल और जामा मस्जिद में उड़ रहे ड्रोन
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि लोगों पर नजर रखने के लिए चांदनी महल और जामा मस्जिद इलाके में 5 ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं. इनके माध्यम से पुलिस पूरे इलाके पर नजर रखे हुए हैं. दरियागंज स्थित डीसीपी ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में नजर रख रही है.