नई दिल्ली:लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट ने पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो अफसरों को विदाई दी. आमतौर पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को विदाई देने के लिए छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन, इस बार यह पहली बार हुआ है कि जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विदाई की गई.
दिल्ली पुलिस लाइसेंसिंग यूनिट के दो अफसरों की वचुर्अल विदाई यूनिट के एसीपी और इंस्पेक्टर की विदाई
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट में तैनात एसीपी वीरेंद्र कादयान और इंस्पेक्टर खुशाल सिंह का यूनिट के बाहर ट्रांसफर होने पर उन्हें यूनिट के कॉन्फ्रेंस हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विदाई दी गई.
कई अधिकारी रहें मौजूद
इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में ज्वाइंट सीपी सुवाशीस चौधरी, डीसीपी आसिफ मोहम्मद अली, एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार सहित दो एसीपी और एसीपी वीरेंद्र कादयान व इंस्पेक्टर खुशाल भी मौजूद रहे.
पुलिसकर्मी घर से ही बने हिस्सा
इसके अलावा इस यूनिट के अन्य पुलिसकर्मियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घर व अपने ऑफिस से ही इस विदाई समारोह में हिस्सा लिया.
सभी को दी गई 'काशयम'
इस दौरान पुलिसकर्मियों को इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक 'काशयम' दिया गया, जो ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक द्वारा मानव इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में उपयोगी बताया गया है.