दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोनावायरस को लेकर पुलिस सतर्क, मास्क न पहनने वालों के काटे चालान

दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस पूरी तरह सतर्क है. जिसके चलते कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आज कुल 145 चालान किए गए हैं.

delhi-police-invoices-of-those-who-did-not-wear-masks
मास्क न पहनने वालों के काटे चालान

By

Published : Dec 12, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है. इसके बाद भीलोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. जिसके चलते पुलिस कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार चालान काट रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने आज कुल 145 चालान किए हैं.

मास्क न पहनने वालों के काटे चालान

मास्क न पहनने पर 127 चालान

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने को लेकर 127 चालान किए गए. वहीं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर 18 लोगों के चालान किए गए. इसके अलावा खुले में थूकने पर एक भी चालान नहीं किया गया है. जबकि पुलिस ने आज 198 लोगो को मास्क भी वितरित किया है.

मास्क के लिए 5 लाख से ऊपर हो चुके हैं चालान

15 जून से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 5 लाख 9 हजार 621 चालान किये गए. खुले में थूकने को लेकर 3 हजार 401 चालान किये गए, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 37 हजार 917 चालान किए जा चुके हैं. इसके अलावा 15 जून से अब तक 4 लाख 10 हजार 878 लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details