दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने छात्राओं को दी ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

नई दिल्ली जिला पुलिस के 'परिवर्तन सेल' ने 'सशक्ति स्कीम' शुरू की है. इसमें युवतियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. कोरोना काल में फिलहाल यह ट्रेनिंग ऑनलाइन दी गई.

Delhi police gave online self-defense training to girl students
दिल्ली पुलिस

By

Published : Aug 20, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 के चलते नई दिल्ली जिला पुलिस के 'परिवर्तन सेल' ने 'सशक्ति स्कीम' के तहत अलग-अलग स्कूल की छात्राओं को ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने की शुरुआत की है. इससे उन्हें घर बैठे मुश्किल परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

गुड टच और बैड टच की जानकारी

इसी स्कीम के तहत मंदिर मार्ग थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एनपी बंगाली गर्ल्स स्कूल की 150 छात्राओं ने ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया. इस दौरान चाइल्ड एंड वूमेन सेल की एसीपी शशि बाला ने ऑनलाइन प्रोग्राम में छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी.

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के टिप्स

इसके साथ ही उन्हें किसी के द्वारा पीछा किए जाने से बचने, नैतिक मूल्य और यौन उत्पीड़न से जुड़ी परेशानियों के समाधान के बारे में भी जागरूक किया. इससे वह यदि कभी भी इस तरह की स्थिति में फंसे तो आसानी से खुद का बचाव करने में सक्षम हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details