नई दिल्ली: CAA और NRC के खिलाफ पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट पर कल से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को आज सुबह दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 15 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन किया है जिन्हें राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
तुर्कमान गेट: CAA के खिलाफ धरना दे रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया - तुर्कमान गेट
दिल्ली के तुर्कमान गेट पर कल से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को आज सुबह 9 बजे पुलिस ने हिरासत मे ले लिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रदर्शन करना सभी नागरिकों का संवेधानिक अधिकार है. जिन लड़को को पुलिस ने हिरासत मे लिया है उन्हें राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन ले जाएगा गया है
स्थानीय निवासी शाहिद गंगूही ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कल रात से लोग यहां धरने पर बैठे हुए थे सुबह 9 बजे भारी पुलिस बल ने एक-एक कर के सभी प्रदर्शनकारियों को गाड़ियों मे भरना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना सभी नागरिकों का संवेधानिक अधिकार है.
ऐसा लगता है कि पुलिस यहां का माहौल खराब करना चाहती है. उन्होंने कहा कि CAA और NRC के खिलाफ यहां तुर्कमान गेट पर पिछले 3 दिन से शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था, आज जिन लड़को को पुलिस ने हिरासत मे लिया है उन्हें राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन ले जाएगा गया है जहां लीगल टीम भी पहुंची है.