नई दिल्ली:डिलीवरी बॉय बनकर आधे रेट में नया मोबाइल बेचने का लालच देकर डमी मोबाइल पकड़ाने और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 34 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
भोले-भाले लोगों को बनाते थे शिकार
डीसीपी ने बताया कि इन दोनों की पहचान जीशान उर्फ मंगल और सोनू मलिक के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. यह दिल्ली-एनसीआर में इन वारदातों को अंजाम देते थे. इंस्पेक्टर पंकज मलिक की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर इन दोनों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने यह खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसमें वह भोले-भाले लोगों के पास जाते और खुद को डिलीवरी कंपनी का एंप्लॉय बता कर उन्हे आधे रेट में नए मोबाइल लेने के लिए मना लेते थे.