नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी बर्गलरी सेल पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेंद उर्फ जीतू के रूप में हुई है. वह छतरपुर के हरगोविंद एन्क्लेव का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से सोने की दो चेन और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपी के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट, झपटमारी और हथियार अधिनियम के मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी से डाबड़ी थाने के दो मामला का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को डाबड़ी थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि सोम बाजार के रास्ते मंदिर जाने के दौरान जब वह गुरुद्वारा के पास पहुंचीं, तभी एक बाइक सवार उनके पास पहुंचा और उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एंटी बर्गलरी सेल के इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला के नेतृत्व में एक टीम गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया. पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से भी उसे ट्रैक करने की कोशिश में लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के उत्तम नगर में बैग में मिली युवक की लाश, दो आरोपी गिरफ्तार