नई दिल्लीः दिल्ली के खुराक मंत्री इमरान हुसैन इस समय पूरी तरह से जनता को समर्पित लग रहे हैं. कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए मंत्री कोशिश कर रहे हैं कि राशन की सप्लाई सतत रूप से जनता तक होती रहे.
दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन गरीब परिवारों में बांट रहे राशन इसके लिए वो लगातार राशन की दुकानों का दौरा भी कर रहे है. इसके अलावा आप विधायक और मंत्री इमरान हुसैन अपने क्षेत्र बल्ली मारान में निजी तोर पर भी लोगों को मदद कर रहे हैं. गली कासिम जान में स्थित उनके ऑफिस में राशन वितरण किया जा रहा है.
इस दौरान रमजान को देखते हुए खास तौर पर किट तैयार की जा रही है. इमरान हुसैन ने बताया कि ये किट गरीब परिवारो लिए है, जो भी हमारे पास कॉल कर के ऑफिस में आकर अपनी परेशानी बताते हैं, हमारे कार्यकर्ता उनके घर तक राशन किट पहुंचा देते हैं.
मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि इस किट में घर की जरूरत की हर चीज शामिल है. इसमें आटा, चावल, दाल, तेल, मिर्च, साबुन शामिल है. इमरान हुसैन ने कहा कि हमारी ये कोशिश लगातार जारी है, जो भी जरूरतंद हमारे पास आएंगे हम उनकी मदद जरूर करेंगे.