दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन गरीब परिवारों में बांट रहे राशन

लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली सरकार में खुराक मंत्री इमरान हुसैन प्रयास कर रहे हैं की राशन की सप्लाई लगातार जारी रहे. इसके लिए वो लगातार राशन की दुकानों का दौरा भी कर रहे हैं. वहीं बल्ली मारान मे निजी तोर पर भी लोगों की मदद कर रहे हैं.

Delhi government minister Imran Hussain is distributing ration among poor families during lockdown
खुराक मंत्री इमरान हुसैन

By

Published : May 2, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के खुराक मंत्री इमरान हुसैन इस समय पूरी तरह से जनता को समर्पित लग रहे हैं. कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए मंत्री कोशिश कर रहे हैं कि राशन की सप्लाई सतत रूप से जनता तक होती रहे.

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन गरीब परिवारों में बांट रहे राशन

इसके लिए वो लगातार राशन की दुकानों का दौरा भी कर रहे है. इसके अलावा आप विधायक और मंत्री इमरान हुसैन अपने क्षेत्र बल्ली मारान में निजी तोर पर भी लोगों को मदद कर रहे हैं. गली कासिम जान में स्थित उनके ऑफिस में राशन वितरण किया जा रहा है.

इस दौरान रमजान को देखते हुए खास तौर पर किट तैयार की जा रही है. इमरान हुसैन ने बताया कि ये किट गरीब परिवारो लिए है, जो भी हमारे पास कॉल कर के ऑफिस में आकर अपनी परेशानी बताते हैं, हमारे कार्यकर्ता उनके घर तक राशन किट पहुंचा देते हैं.

मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि इस किट में घर की जरूरत की हर चीज शामिल है. इसमें आटा, चावल, दाल, तेल, मिर्च, साबुन शामिल है. इमरान हुसैन ने कहा कि हमारी ये कोशिश लगातार जारी है, जो भी जरूरतंद हमारे पास आएंगे हम उनकी मदद जरूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details