दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: तस्लीम रहमानी - delhi news

एसडीपीआई नेता तस्लीम रहमानी ने कहा है कि बाबरी मस्जिद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस डीएम ने वहां मूर्तियां रखवाई थी, बाद में उसे कांग्रेस ने उसे सांसद बना दिया.

tasleem raehmani
तस्लीम रहमानी

By

Published : Aug 7, 2020, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर एसडीपीआई नेता तस्लीम रहमानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि 1949 में जब बाबरी मस्जिद में मूर्तियां स्थापित की गईं तो उस वक्त केन्द्र और राज्य दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी. उस समय गुरू गोबिंद पंत वहां के मुख्यमंत्री जबकि अयोध्या में जिस डीएम ने मूर्तियां रखवाई थी बाद में कांग्रेस ने उसे सांसद बना दिया.

तस्लीम रहमानी

तस्लीम रहमानी ने कहा कि बीजेपी ने भी ऐसा ही किया है. बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला देने वाले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को बीजेपी ने राज्यसभा सांसद बना दिया. अयोध्या में जितने भी आयोजन हुए वो सब कांग्रेस के शासनकाल में हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सेक्यूलर बनी रहती है लेकिन पिछले दो दिनों में उसका असल चेहरा सामने आ गया है. देश के सभी राजनैतिक दल हिन्दुत्व में फंसे हैं. ऐसे में मुसलमानों को अब भविष्य के लिए रणनीति तैयार करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details