दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन सिर्फ कोविड-19 को रोक सकता है, खत्म नहीं कर सकता- कांग्रेस नेता

दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम अहमद ने कोविड-19 को रोकने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों को नाकाफी बताया है. कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन पर दिल्ली और केंद्र सरकार को निशाना बनाया.

Congress leader Naseem Ahmed
कांग्रेस नेता नसीम अहमद

By

Published : Apr 19, 2020, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम अहमद ने कोविड-19 को रोकने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों को नाकाफी बताया है. कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन पर दिल्ली और केंद्र सरकार को निशाना बनाया. कहा लॉकडाउन सिर्फ कोविड-19 को रोक सकता है. इसे खत्म नहीं कर सकता है.

कांग्रेस नेता ने उठाए सरकार पर सवाल

'आप आजीवन लॉकडाउन नहीं कर सकते'

दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम अहमद ने कोविड-19 को रोकने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की ओर से किए जा रही कोशिशों को नाकाफी बताया. ईटीवी भारत से बात करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि लॉकडाउन कोविड-19 को रोकने का एक विकल्प है. ये हल नहीं है. आप आजीवन लॉकडाउन नहीं कर सकते. अभी तक सरकारों ने केवल 3 टेस्ट किए है. ये सरकार की बड़ी नाकामी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टेस्टिंग की गति बढ़ाने का सुझाव दिया था.

'एक ऐप से मरीजों को फायदा नहीं होगा'

उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोविड-19 से लड़ने के लिए कोई उपाय नहीं है. वो बस लॉकडाउन के जरिए से इसे रोकने का प्रयास कर रही है. जबकि इससे तो लोग भूखे मर जायेंगे. ये निश्चित है. उन्होंने कहा कि call doc app से किसी मरीज को फायदा नहीं हो सकता. करोड़ों की आबादी पर कुछ डॉक्टरों को ऑनलाइन बिठाने से किसी को फायदा नहीं होगा. जब तक की डॉक्टर खुद मरीज को नहीं देखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details