दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को लेकर सदर बाजार से कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली - Delhi Congress Protest

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के हर वार्ड और इलाके में साइकिल रैली निकलने का एलान किया है. गुरुवार को दिल्ली के सदर बाजार में बारा टूटी चौक से इसकी शुरुआत की गई है. साइकिल रैली में सदर बाजार विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जैन, इंद्रलोक से कांग्रेस पार्षद प्रेरणा सिंह और कांग्रेस के चांदनी चौक जिला अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान कुरैशी शामिल हुए.

साइकिल रैली, Delhi Congress Protest, पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में कांग्रेस की साइकिल रैली

By

Published : Jul 15, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 11:09 PM IST

नई दिल्ली: करीब 40 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का असर अन्य सामानों पर भी पड़ रहा है. साथ ही दूध और सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. जरूरत की हर चीज महंगी हो गई है. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के हर वार्ड और इलाके में साइकिल रैली निकलने का एलान किया है. दिल्ली के सदर बाजार में गुरुवार को बारा टूटी चौक से इसकी शुरुआत की गई है. ये रैली सदर बाजार, पहाड़ी धीरज और आजाद मार्केट से इंद्रलोक तक निकाली जा रही है.

साइकिल रैली में सदर बाजार विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जैन, इंद्रलोक से कांग्रेस पार्षद प्रेरणा सिंह और कांग्रेस के चांदनी चौक जिला अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान कुरैशी शामिल हुए. इस रैली में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस दौरान जैसे ही रैली की शुरुआत हुई तो कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जैन साइकिल से गिर गए, लेकिन प्रेरणा सिंह ने रैली की बागडोर को संभालते हुए इसे जारी रखा.

पढ़ें:गाजियाबाद: ASP अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने की साइकिल रैली की शुरुआत, भारी पुलिस बल तैनात

रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महिलाओं को अब घर चलाने में दिक्कत हो रही है. इस कोरोना काल में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार जनता के बारे में नहीं सोच रही है. बस अपना-अपना फायदा देखा जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता के लिए पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर और टैक्स को कम करके जनता को राहत देनी चाहिए, लेकिन वो गोवा और 5 राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

दिल्ली में कांग्रेस की साइकिल रैली

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार भी जनता को अच्छे दिन देने वाली थी, लेकिन कुछ ज्यादा ही अच्छे दिन दिखा दिए. जनता पहले ही कोरोना महामारी से परेशान है. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर जनता के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है.

पढ़ें:कड़कड़डूमा ढलाव घर में नगर निगम के कंपैक्टर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

वहीं, डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में भी साइकिल यात्रा निकालकर विरोध जताया. साथ ही मनीष सिसोदिया के कैम्प कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. यहां साइकिल यात्रा की शुरुआत मंडावली से हुई. इसके बाद विनोद नगर, मधु विहार, पटपड़गंज गांव होते हुए कैंप कार्यालय पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम के विधानसभा क्षेत्र में निकाली साइकिल यात्रा

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किराड़ी के 70 फीट से रैली की शुरुआत कर विधायक कार्यालय तक प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेस ने स्थानीय आप विधायक के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस नहीं ले लेती, तब तक कांग्रेस का यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली
Last Updated : Jul 15, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details