नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे थे. गाजियाबाद पहुंचकर उन्होंने डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया आदि के उपचार बचाव और रोकथाम (Prevention of mosquito borne diseases) को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि के बचाव को लेकर अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए थे.
उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया आदि के बचाव उपचार और रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, सिविल डिफेंस और आम लोगों ने रामलीला मैदान कविनगर (Ramlila Maidan Kavinagar) से व्यापक विशेष अभियान को आरम्भ किया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मेयर आशा शर्मा, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्य और विधायक अतुल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अभियान से पूरे जनपद में विशेष फॉगिंग एवं जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे. स्थानीय जन प्रतिनिधियों, आरडब्लूए के प्रतिनिधियों और व्यापारिक संगठनों से संवाद स्थापित करते हुए लोगों को रोगों के बचाव एवं प्रसार के रोकथाम हेतु प्रेरित किया जायेगा.