दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP ने दिल्ली सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, केजरीवाल का मांगा इस्तीफा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नाम पर राजनीति जारी है. दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार कोरोना काल में पूरी तरह से फेल रहे हैं.

bjp protest in patel nagar and demands resignation of cm arvind kejriwal
बीजेपी प्रदर्शन

By

Published : Jun 1, 2020, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नाम पर राजनीति भी शुरू हो गई है. दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार दिल्ली में कोरोना काल में फेल रहे हैं. आम लोगों की मदद नहीं हो पाने का हवाला देते हुए भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है.

बीजेपी ने सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

राजेन्द्र नगर और पटेल नगर में प्रदर्शन

सोमवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा के जनरल सेक्रेटरी राजेश भाटिया के नेतृत्व में राजेंद्र नगर और पटेल नगर विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. कार्यकर्ताओं ने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केजरीवाल सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया.

पानी नही दे पा रही सरकार

राजेश भाटिया ने कहा कि गर्मी का मौसम है. कोरोना के साथ जीने की नसीहत देने वाले केजरीवाल के राज में दिल्लीवासियों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा. कई इलाके पानी के लिए आज भी टैंकर पर निर्भर है लेकिन यह टैंकर आते ही नहीं है.

एक तरफ मुख्यमंत्री रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े-बड़े दावे करते हैं. वहीं दूसरी तरफ जमीन पर हालात ऐसे हैं कि लोग केजरीवाल को चुनने के अपने फैसले पर ही शर्मिंदा हैं.

राशन पर भी राजनीति!

पटेल नगर विधानसभा से प्रत्याशी रहे प्रवेश रत्न ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हर बात पर सुझाव लेने की बात कहते हैं, लेकिन उन्होंने बिना किसी सुझाव के शराब के ठेके खोल दिए. राशन के नाम पर वितरण की बात कही जाती है. लेकिन केंद्र सरकार ने जो राशन दिया उसका कहीं अता पता भी नहीं चला.

मनोज तिवारी को किया गया डिटेन

वहीं दिल्ली की 70 विधानसभाओं में अलग-अलग जगह प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक राजघाट प्रदर्शन के लिए पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details