नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. ग्रैप 3 के तहत दिल्ली एनसीआर में बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहनों के चलने पर रोक लगा दी है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और दिल्ली में सीएक्यूएम द्वारा आदेश जारी कर रोक लगाई गई है. दिल्ली एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण और तोड़-फोड़ के काम पर रोक लगाई गई है.
सीएक्यूएम ने जारी की गाइडलाइंस:
- सीएक्यूएम द्वारा जारी किए गए आदेश में सड़कों पर मशीन और वैक्यूम से सफाई की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने की बात कही गई है.
- अधिक यातायात के दबाव वाली सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए गए हैं.
- पीक ऑवर से हटकर सार्वजनिक यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए अलग दरें शुरू करने की बात कही गई है.