नई दिल्ली:मुंबई की अर्शी घोष किन्नरों की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता, मिस ट्रांसक्ववीन इंडिया (एमटीक्यूआई) 2023 सीजन पांच की विजेता बनी. अर्शी ने एयरोसिटी स्थित होटल प्राइड प्लाजा में आयोजित यह प्रतियोगिता कई दावेदारों को हराकर अपने नाम की. प्रतियोगिता की पहली रनर अप एला देव वर्मा और दूसरी रनर अप विक्टोरिया टेयिंग रहीं. कार्यक्रम को सात लोगों ने जज किया.
इस दौरान अर्शी घोष ने कहा कि मिस ट्रांसक्वीन इंडिया बनने के बाद मैं ट्रासंक्वीन इंडिया टीम के लिए प्रत्येक सदस्य के लिए बहुत आभारी महसूस कर रही हूं. इससे में अपनी किन्नर समाज मदद करना चाहती हूं, जो अपनी असली पहचान जीना चाहती हैं. मिस ट्रांसक्वीन इंडिया की संस्थापक और निदेशक रीना राय ने एमटीक्यूआई सीजन चार की पिछली विजेता शाइन सोनी की मदद से इस कार्यक्रम को आयोजित किया, जिन्होंने आकाश के. अग्रवाल की मदद से यह शो किया. एमटीक्यूआई के सह संस्थापक मनोज राय ने इस आयोजन में मदद की.