दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुरानी दिल्ली में जगह-जगह कैंडल मार्च, नेताओं ने संभाला मोर्चा

CAA,NRC और NPR के विरोध में तिराहा बेहराम खान चौक से जामा मस्जिद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारियों को इस दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा का समर्थन मिला.

candle march at Jama Masjid
पुरानी दिल्ली में कैंडल मार्च

By

Published : Jan 2, 2020, 8:00 AM IST

नई दिल्ली:CAA, NRC और NPR के विरोध में पुरानी दिल्ली में जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले गए. मगरिब की नमाज के बाद तिराहा बेहराम खान चौक से जामा मस्जिद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पूर्व विधायक अलका लांबा भी मौजूद रहीं.

CAA,NRC और NPR के विरोध में कैंडल मार्च

इस कैंडल मार्च की अगुवाई महिलाएं कर रहीं थी. तिराहा बेहराम खान से शुरू हुआ ये मार्च बाजार कमरा बंगश, बाजार सूई वालान, बाजार चितली कबर, बाजार मटिया महल होते हुए जामा मस्जिद चौक पर जाकर सम्पन्न हुआ.

दुकानदारों से साथ की अपील

मार्च के दौरान आगे चल रही महिलाएं बाजार से गुजरते हुए लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दे रहीं थी. वहीं पुरुषों ने भी दुकानदारों से लाइट बंद करने और मार्च में भाग लेने का अनुरोध किया.

पुरानी दिल्ली में कैंडल मार्च

सीढ़ियों पर जलाई मोमबत्तियां

जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पूर्व विधायक अलका लांबा अपने समर्थकों के साथ मोमबत्तियां हाथों में लेकर बैठीं. इस दौरान उनके साथ स्थानीय निगम पार्षद सुल्ताना आबाद खान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं कैंडल जलाकर बैठी रहीं.

तुर्कमान गेट पर भी मार्च

वहीं मटिया महल के विधायक आसिम अहमद खान ने CAA के विरोध में अपने समर्थकों के साथ तुर्कमान गेट चौक पर कैंडल जलाकर विरोध दर्ज कराया.

सामाजिक संस्था दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के आहवान पर बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च में भाग लिया. इस दौरान पुलिस की तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details