नई दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है. राजधानी दिल्ली में सुरक्षा और यातायात संबंधी प्रोटोकाल लागू हो चुका है. इस बीच शरारती तत्व भी सक्रिय हो गए हैं और जी20 के बहाने अपने हित साधने में जुट गए हैं. लेकिन पुलिस की तैयारियां भी कम नहीं है. शुक्रवार को पुलिस ने ऐसे ही एक व्यक्ति को दबोच लिया जिसने एक ऑटो चालक से अपनी दुश्मनी निभाने के लिए उसकी झूठी शिकायत की.
दरअसल, आरोपी ने शिकायत की थी कि प्रगति मैदान की ओर बम से भरा ऑटो रिक्शा जा रहा है. आरोपी ने ट्वीट करके यह शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई. हालांकि, जांच में यह बात अफवाह निकली. इसके बाद पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले भलस्वा डेरी निवासी कुलदीप शाह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि पड़ोसी से पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था, इसलिए उसने ऐसा किया.
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग कर कुलदीप शाह ने ट्वीट किया था. ट्वीट में फोटो पोस्ट कर दावा किया गया था कि यह ऑटो चालक प्रगति मैदान की तरह हथियारों और विस्फोटकों को लेकर जा रहा है. जांच के दौरान पता लगा कि ऑटो भलस्वा डेरी के गुरमीत सिंह के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस कर्मी उसके घर पहुंच तो ऑटो चालक हरचरण सिंह ने बताया कि यह ऑटो उसके भाई के नाम पर पंजीकृत है और वह चांदनी चौक इलाके में कपड़े व सामग्री ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
ऑटो की पार्किंग को लेकर गली में रहने वाले कुलदीप शाह से उनका विवाद चल रहा है. जांच में ऑटो में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने कुलदीप शाह से पूछताछ की तो उसने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी ऑटो चालक उनके घर के बाहर ही गाड़ी खड़ा कर देता था. फिलहाल, जी20 की सुरक्षा को लेकर अफवाह करने पर कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
- ग्राउंड जीरो से 3 रिपोर्टर: दिल्ली में बॉर्डरों पर सुरक्षा सख्त, घरों से कम निकले लोग
- G20 Summit 2023: दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी!