दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनसंवाद यात्रा की सफलता से गदगद 'आप', CM केजरीवाल भी कर सकते हैं पदयात्रा

आम आदमी पार्टी अपने जमीनी चुनाव अभियान को लेकर जानी जाती रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में अभी चार-पांच महीने का समय बांकी है, लेकिन अभी से पार्टी की तरफ से धरातल पर चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है.

जनसंवाद यात्रा etv bharat

By

Published : Sep 15, 2019, 5:17 PM IST

नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 1 सितंबर से आम आदमी पार्टी ने अपनी जनसंवाद यात्रा शुरू की थी. 3 अक्टूबर तक लगातार चलने वाली इस यात्रा में पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय एक दिन में 2 विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं और वहां की जनता से सीधे तौर पर रूबरू हो रहे हैं.

'आप' ने निकाली जनसंवाद यात्रा

इस जन संवाद यात्रा में संबंधित विधानसभा के विधायक की भी मौजूदगी होते हैं और जहां विधायक नहीं हैं, वहां विधानसभा अध्यक्ष मौजूद होते हैं.

दो दर्जन से ज्यादा विधानसभाओं में जनसंवाद
अब तक दो दर्जन से ज्यादा विधानसभाओं में जनसंवाद यात्रा हो चुकी है. इन यात्राओं में मिले समर्थन से पार्टी गदगद है और इसके साथ ही आम आदमी पार्टी आगामी कैंपेन को लेकर भी मंथन में जुटी हुई है. जैसे ही जन संवाद यात्रा समाप्त होगी, उसके बाद पार्टी के बड़े नेता जमीन पर उतरेंगे. खुद अरविंद केजरीवाल की भी जनसभाएं होंगी और पार्टी उनकी पदयात्रा का भी प्लान बना रही है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से एक दौर की कैम्पेनिंग हो चुकी है. हालांकि उसे सीधे तौर पर चुनावी कैंपेन नहीं कहा गया था, लेकिन उस दौरान भी अरविंद केजरीवाल से लेकर तमाम मंत्री जनता के बीच नजर आए थे. लेकिन अब पूरी तरह से कैंपेन के लिए पार्टी के बड़े नेता जमीन पर उतरते दिखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details