नई दिल्ली: रंजीत नगर इलाके में एक महिला डॉक्टर की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई. महिला डॉक्टर का खून से लथपथ शव तीसरी मंजिल पर उनके कमरे में मिला. जानकारी के मुताबिक महिला डॉक्टर की हत्या सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर की गई. महिला की हत्या का शक पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर पर है.
पुलिस जांच के मुताबिक एक तरफा प्यार के चलते हत्या का शक जताया जा रहा है. रंजीत नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 25 साल की डॉक्टर गरिमा मिश्रा रंजीत नगर के एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहती थी. उसने जनवरी महीने में ये कमरा किराए पर लिया था. इसी फ्लोर पर उसके साथ करोल बाग के अस्पताल में नौकरी करने वाले डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा ने भी किराए पर मकान लिया था. बीते दो महीने से गरिमा ने नौकरी छोड़ दी थी. वह MD की तैयारी कर रही थी. वहीं पड़ोस में रहने वाले चंद्र प्रकाश के साथ अन्य डॉक्टर अजय यादव ने भी बीते मार्च महीने से रहना शुरू किया था.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
जिस मकान में हत्या को अंजाम दिया गया, उस मकान के मालिक गौतम खुराना ने बताया कि जनवरी महीने से गरिमा और चंद्र प्रकाश उनके मकान में किराए पर रहते थे. उन्होंने मंगलवार शाम लगभग 7 बजे गरिमा को ऊपर जाते हुए देखा था. रात के समय उसका भाई विश्वजीत पांडे घर आया. उसने बताया कि गरिमा फोन नहीं उठा रही है. उसे रात 8 बजे बस गोरखपुर जाना था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.