दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा सड़क दुर्घटना में घायल, ड्राइवर की हुई मौत

मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के कुछ ही घंटे मोमोटा एक कार दुर्घटना में घायल हो गए. उनकी कार एक लॉरी से टकराई और इस दुर्घटना में उनकी कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

केंटो मोमोटा
केंटो मोमोटा

By

Published : Jan 13, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 12:59 PM IST

कुआलालंपुर: दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा सहित चार लोगों को सोमवार को मलेशिया में दुर्घटना के दौरान हल्की चोट लगी.

रिपोर्ट के अनुसार मोमोटा के मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के घंटों बाद हुई इस दुर्घटना में कार के ड्राइवर की मौत हो गई. यह दुर्घटना तड़के व्यस्त हाईवे पर हुई जब ये सब लोग वैन में कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे.

देखिए वीडियो

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार मोमोटा जिस वैन में सफर कर रहे थे उसने पीछे से एक लॉरी को टक्कर मार दी जो काफी धीरे चल रही थी और इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

दमकल और बचाव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नोराजम खमीस के हवाले से बताया गया कि पीड़ित के शव और सभी घायलों को प्रशासनिक राजधानी पुत्रजया के अस्पताल में भेजा गया.

केंटो मोमोटा

गौरतलब है कि मोमोटा ने कुआलालंपुर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 24-22, 21-11 से हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इन दोनों के बीच ये अब तक का 15वां मुकाबला था. मोमोटा ने 14 बार एक्सेलसन को हराया है.

पहले राउंड में भारत के पारुपल्ली कश्यप और दूसरे राउंड में एचएस प्रणॉय को हराने वाले मोमोटा ने पिछले महीने दिसंबर में बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीता था, जोकि पिछले साल उनका 11वां खिताब था.

Last Updated : Jan 13, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details