दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हला ओपन: फेडरर ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, रोबटरे बाउटिस्टा को हराया - रोजर फेडरर

रोजर फेडरर ने स्पेन के रोबटरे बाउटिस्टा अगुट को हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

रोजर फेडरर

By

Published : Jun 22, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 10:04 PM IST

हला: स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां ग्रास कोर्ट पर खेले जा रहे हला ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. फेडरर ने शुक्रवार रात तीन सेट तक चले कड़े क्वार्टर फाइनल में स्पेन के रोबटरे बाउटिस्टा अगुट को 6-3, 4-6, 6-4 से पराजित किया.

देखिए वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने 15वीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में जगह बनाई है. उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी को मात देने के लिए केवल एक घंटे और 53 मिनट का समय लिया.

फेडरर अगर इस बार खिताब जीत जाते हैं तो वह रिकॉर्ड 10वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करेंगे.

रोजर फेडरर

अगुट के खिलाफ उन्हें जीत के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी, उन्होंने पांच में से चार ब्रेक प्वाइंट बचाए और जीत जर्द की.

सेमीफाइनल में फेडरर का मुकाबला फ्रांस के पएिरे-ह्यूग्स हर्बर्ट से होगा. वर्ल्ड रैंकिंग में 43वें पायदान पर काबिज हर्बर्ट को सेमीफाइनल में कोई बड़ी मुश्किल पेश नहीं आई. उनके विरोधी मौजूदा चैम्पियन ब्रोना सोरिक ने चोट के कारण पहले सेट के बाद मैच से हटने का फैसला किया.

Last Updated : Jun 22, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details