दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहलवान रवि दहिया के गांव में बनेगा रेसलिंग इंडोर स्टेडियम

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के पहलवान रवि दहिया ने फ्री स्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान जवुर यूगेव ने उन्हें मात दी. रवि दहिया की जीत पर पूरा भारत खुश है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित तमाम बड़ी हस्तियों ने उन्हें जीत की बधाई दी है.

Haryana government announced prize money Ravi Dahiya  government announced prize money for Ravi Dahiya  wrestler Ravi Dahiya won silver medal  Haryana government 4 crore to ravi dahiya  chandigarh latest news  हरियाणा सरकार रवि दहिया ईनाम घोषणा  हरियाणा सरकार रवि दहिया 4 करोड़ रुपये घोषणा  पहलवान रवि दहिया मेडल जीता सरकार ईनाम घोषणा  चंडीगढ़ की ताजा खबर  रेसलिंग इंडोर स्टेडियम  Wrestling Indoor Stadium  पहलवान रवि दहिया  wrestler Ravi Dahiya
पहलवान रवि दहिया

By

Published : Aug 7, 2021, 1:40 PM IST

चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में पहलवान रवि दहिया (wrestler Ravi Dahiya) इतिहास रचने से भले ही चूक गए हों, लेकिन सिल्वर मेडल (Silver medal) जीतने के बाद हरियाणा सरकार (Haryana government) ने उन पर इनामों की बौछार कर दी है. सरकार की ओर से एलान किया गया है कि दहिया को क्लास 1 कैटेगरी की नौकरी, जहां मन चाहेगा प्रदेश में वहां एक प्लॉट मिलेगा, उनके गांव में रेसलिंग के लिए इंडोर स्टेडियम और और करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

बता दें, रवि ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं. ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान थे. इनसे पहले सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) साल 2012 में फाइनल में पहुंचे थे. लेकिन उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने भी सिल्वर मेडल जीता था.

यह भी पढ़ें:ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर खुश होना मुश्किल : अदिति अशोक

आपको ये भी बता दें रवि दहिया ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान हैं. रवि से पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें:गोल्फर अदिति ने किया निराश, अब निगाहें नीरज और बजरंग पर

इसी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि रवि दहिया के गांव नाहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर रैसलिंग स्टेडियम बनाया जाएगा. वहीं केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक भी रवि दहिया को 50 लाख मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details