दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तेंदुलकर से जर्सी पाकर भावुक हुए प्रमोद भगत कहा- शब्द कम पड़ रहे हैं

टोक्यो पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे आदर्श @sachin_rt द्वारा मुझे भेजे गए इस उपहार को खोलते समय मेरा एड्रेनालाईन उच्च स्तर पर चल रहा था. उन्होंने अपने 200वें टेस्ट मैच में उनके द्वारा पहनी जर्सी मुझे उपहार में देकर मेरा दिल फिर से जीत लिया है, शब्द कम पड़ रहे हैं."

Sachin Tendulkar gifts his 200th Test jersey to Pramod Bhagat
Sachin Tendulkar gifts his 200th Test jersey to Pramod Bhagat

By

Published : Sep 21, 2021, 11:48 AM IST

भुवनेश्वर: पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज और लाखों भारतीय क्रिकेट फैन्स के आईडल सचिन तेंदुलकर ने टोक्यो पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को एक खास तोहफे से नवाज़ा है. सचिन ने 200वें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी पहनी हुई जर्सी प्रमोद को भेंट की.

हाल ही में, भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया था.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी रद्द किया पाकिस्तान का दौरा

जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मेरे आदर्श @sachin_rt द्वारा मुझे भेजे गए इस उपहार को खोलते समय मेरा एड्रेनालाईन उच्च स्तर पर चल रहा था. उन्होंने अपने 200वें टेस्ट मैच में उनके द्वारा पहनी जर्सी मुझे उपहार में देकर मेरा दिल फिर से जीत लिया है, शब्द कम पड़ रहे हैं. इस शानदार तोहफे के लिए धन्यवाद सर सचिन तेंदुलकर

बता दें कि प्रमोद भगत ने मेडल जीतने के बाद ये कहा था कि वो क्रिकेट बनना चाहते थे और वो सचिन को अपना आईडल मानते हैं. यहां तक सचिन की कही बातों से वो सीख लेते हैं और अपने गेम, माइंडसेट में बदलाव करते हैं. वो सचिन से काफी प्रभावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details